ई-शपथ प्रमाण पत्र एप्प
उत्तर प्रदेश में जनपद कासगंज की एक अनोखी पहल ( जारी प्रमाण पत्र की कुल संख्या: 13121 )
ई-शपथ प्रमाण पत्र एप्प
उत्तर प्रदेश में जनपद कासगंज की एक अनोखी पहल ( जारी प्रमाण पत्र की कुल संख्या: 13121 )
युवा मतदाताओ को देखते हुए मतदाता जागरूकता के लिए ई-गवर्नेंस व आई. टी. टूल्स का यह अनोखा प्रयोग जनपद कासगंज में किया गया है | यह ऑनलाइन एप्प यूजर फ्रेंडली है तथा इसका प्रयोग किसी भी लैपटॉप और मोबाइल से आसानी से किया जा सकता है। यह एप्प पूरी तरह से स्वनिर्मित है | इसकी सबसे ख़ास बात यह हैं कि इसका ई गवर्नेंस लैब में ही डेवेलप किया गया है ।
www.kasganjadmin.in पर जाकर नैतिक मतदान की शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए डब्लू डब्लू डब्लू डॉट कासगंज एडमिन डॉट इन (www.kasganjadmin.in) पर फॉर्म में भरना होता हैं | जानकारी भरने के कुछ मिनट बाद ही प्रमाण पत्र आपकी दर्ज की हुई ईमेल आईडी पर पहुंच जाता हैं | यह प्रमाण पत्र कोई भी मतदाता प्राप्त कर सकता है |
ई-शपथ पत्र एप्प का शुभारम्भ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनाँक 25 /01 /2022 को जिलाधिकारी कार्यालय में स्वीप के अंतर्गत चल रहे नैतिक मतदान का संकल्प प्रमाण पत्र एप्प लांच करने के कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदया श्रीमती हर्षिता माथुर द्वारा किया गया और जिलाधिकारी महोदया ने नैतिक मतदान का संकल्प लेने वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण किये | साथ ही उपस्थित सभी अतिथिगणों एवं मतदाताओं को जिलाधिकारी महोदया ने इस एप्प के बारे में बताया कि ज्यादा से ज्यादा नैतिक मतदान की शपथ लेकर ई-शपथ पत्र का हिस्सा बने और सफल चुनाव के लिए सभी को जागरूक करें |
मीडिया कवरेज व प्रेस मीडिया
इस कार्यक्रम में कासगंज के जागरूक मतदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है । पहले दिन में ही 2200 से भी अधिक लोगों द्वारा नैतिक मतदान की ऑनलाइन शपथ लेकर ई-शपथ पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है । लोगो के बीच लोकप्रिय हो चुके इस शपथ पत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी क्या जा रहा हैं I 13000 से भी ज्यादा लोगो द्वारा ऑनलाइन शपथ लेने के बाद शपथ पत्र प्राप्त किया जा चुके हैं |
सोशल मीडिया रेस्पोंसेस
शपथ पत्र प्राप्त होने के बाद इसे शपथ लेने वाले व्यक्ति द्वारा अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर भी शेयर किया जा रहा हैं I युवा मतदाताओं में इसका अधिक क्रेज है वो न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवारीजनो को भी मतदान की शपथ दिलाकर ई-शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे है |
पब्लिक रिएक्शन
लोगो के बीच लोकप्रिय हो चुके इस कार्यक्रम में कासगंज वासी अपनी अपनी ई- मेल आईडी से प्राप्त शपथ पत्र को डाउनलोड करके तथा उसे प्रिंट कराकर उसकी फोटो अपने अपने व्हाट्सऐप के स्टेटस में लगाकर अन्य लोगो को भी मतदान की शपथ लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम में भी अपने अपने मित्रो आदि को टैग करते हुए उन्हें भी जागरूक कर रहे हैं तथा उन्हें भी शपथ लेकर ई-शपथ प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं I
प्रयोग की गयी टेक्नोलॉजी
प्रोग्राम को चलाने के लिए वर्डप्रेस व विभिन्न सोशल मीडिया मोनिटरिंग टूल्स का प्रयोग किया गया | साथ में ट्रैफिक रेदिरेक्ट करने के लिए और टेक्निकल बैकअप के वेबसाइट का एक जूमला इंस्टैंस का प्रयोग किया गया है |